Saturday , September 21 2024

इंग्लैंड ने ओमन पर रिकार्ड जीत दर्ज कर सुपर 8 की उम्मीद को रखा जिंदा…

इंग्लैंड ने ओमन पर रिकार्ड जीत दर्ज कर सुपर 8 की उम्मीद को रखा जिंदा…

नॉर्थ साउंड, 14 जून। आदिल रशीद चार विकेट, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर के तीन-तीन विकेटों की बदौलत इंग्लैंड ने टी-20 विश्वकप के 28वें मैच (ग्रुप-सी) में ओमान को रिकार्ड 101 गेंदे शेष रहते आठ विकेट से हराकर सुपर आठ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा।
इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उसके गेंदबाजी कप्तान के फैसले सही साबित करते हुए बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की टीम को 13.2 ओवर में मात्र 47 के स्कोर पर समेट दिया। ओमान का कोई भी खिलाड़ी इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सका और ओमान के बल्लेबाज तू चल मैं आया की तर्ज पर खटाखट पवेलियन लौट गये। केवल शोएब खान (11) ही दहाई आंकड़े तक पहुंच सके। इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद ने 11 रन देकर चार विकेट लिये। मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर ने 12-12 रन देकर तीन-तीन विकेट झटके।
इंग्लैंड के फिल सॉल्ट और कप्तान जॉस बटलर की सलामी जोड़ी 47 रनों के लक्ष्य को तेजी से हासिल करने के लिए पारी की तूफानी अंदाज में शुरुआत की। हालांकि इस दौरान फिल सॉल्ट तीन गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गये। अगले ही ओवर में विल जैक्स भी (5) रन बनाकर पवेलियन लौट गये। जॉस बटलर ने आठ गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाते हुए नाबाद (24) रनों की पारी खेली। जॉनी बेयरस्टो आठ रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड ने 3.1 ओवर में दाे विकेट पर 50 रन बनाकर आठ विकेट से मुकाबला जीत लिया। मुकाबले में चार विकेट लेने वाले इंग्लैंड के आदिल राशिद ने प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। ओमान की ओर से बिलाल खान और कलीमउल्लाह ने एक-एक विकेट लिया।

इंग्लैंड और ओमान के बीच खेले गये मैच का स्कोर बोर्ड….

ओमान बल्लेबाजी..
बल्लेबाज……………………………………………………..रन
प्रतीक अठावले कैच सॉल्ट बोल्ड आर्चर…………………..05
कश्यप प्रजापति कैच लिविंगस्टन बोल्ड वुड………………09
आकिब इल्यास कैच जैक्‍स बोल्ड आर्चर…………………..08
जीशान मकसूद कैच आउट वुड…………………………….01
खालिद कैल स्टंप बटलर बोल्ड रशीद……………………..01
अयान खान बोल्ड वुड……………………………………….01
शोएब खान कैच बटलर बोल्ड आर्चर……………………….11
मेहरान खान कैच मोईन अली बोल्ड रशीद…………………00
फय्याज बट बोल्ड रशीद……………………………………..02
कलीमउल्लाह बोल्ड रशीद…………………………………..05
बिलाल खान नाबाद……………………………………………00
अतिरिक्त…………………………………..4 रन
कुल 13.2 ओवर में 47 रन पर सभी खिलाड़ी आउट
विकेट पतन: 1-6, 2-16, 3-24, 4-25, 5-25, 6-32, 7-33, 8-36, 9-47, 10-47
इंग्लैंड गेंदबाजी…
गेंदबाज……………………ओवर…मेडन…रन…विकेट
रीस टॉप्ली…………………..3……..0…..12……0
जोफ्रा आर्चर………………3.2……..1…..12……3
मार्क वुड……………………3………0…..12……3
आदिल रशीद………………4……….0…..11……4
…………………………………
इंग्लैंड बल्लेबाजी…
बल्लेबाज……………………………………………रन
फिल सॉल्ट बोल्ड बिलाल…………………………12
जॉस बटलर नाबाद………………………………..24
विल जैक्स कैच प्रजापति बोल्ड कलीमउल्लाह….05
जॉनी बेयरस्टो नाबाद………………………………08
अतिरिक्त ……………………………….1 रन
कुल 3.1 ओवर में दो विकेट पर 50 रन
विकेट पतन: 1-12, 2-20
ओमान गेंदबाजी…
गेंदबाज……………..ओवर…मेडन…रन…विकेट
बिलाल खा……………2…….0……36…..1
कलीमउल्लाह………..1…….0…….10…..1
फय्याज बट…………0.1…….0…….4……0

सियासी मियार की रीपोर्ट