Saturday , January 4 2025

भागीरथ चौधरी का दिल्ली से अजमेर तक डेढ़ दर्जन स्थानों पर होगा स्वागत…

भागीरथ चौधरी का दिल्ली से अजमेर तक डेढ़ दर्जन स्थानों पर होगा स्वागत…

जयपुर, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी के मंत्री बनने के बाद पहली बार शनिवार को अजमेर आने पर रास्ते में करीब डेढ़ दर्जन स्थानों पर उनका स्वागत किया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) किसान मोर्चा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री श्री चौधरी शनिवार को सड़क मार्ग से दिल्ली से अजमेर के लिए रवाना होंगे। उनके केंद्रीय राज्यमंत्री बनने पर राजस्थान में प्रवेश के साथ ही जगह-जगह भव्य स्वागत होगा।
मोर्चा के अनुसार श्री चौधरी का मोर्चा की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी सम्मान करेंगे। इसके लिए नीमराना, बहरोड़, पावटा, कोटपुतली, शाहपुरा, मनोहरपुर, चंदवाजी बाइपास, 200 फीट बाइपास जयपुर, भांकरोटा, बगरू, महला, मोखमपुरा, दूदू, पडसौली, बांदरसिंदरी, पाटन, किशनगढ टोल प्लाजा, हरमाड़ा चौराहा किशनगढ एवं अजमेर में जनसभा एवं स्वागत समारोह होंगे।
श्री चौधरी दिल्ली से 15 जून को सुबह छह बजे रवाना होकर सायं पांच बजे पुष्कर पहुंचेंगे। वह पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर में दर्शन के पश्चात यहां अनेक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद सुरसुरा में स्थित वीर तेजाजी मंदिर में दर्शन कर किशनगढ स्थित अपने आवास पहुंचेंगे।

सियासी मियार की रीपोर्ट