बस और ट्रेलर की भिड़ंत में दो यात्रियों की मौत, पांच घायल…

जयपुर, 15 जून। राजस्थान में भरतपुर जिले के सेवर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक यात्री बस और ट्रेलर की भिड़ंत में दो यात्रियों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार बयाना से भरतपुर आ रही यात्री बस की सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ंत हो गई। हादसे में बस में सवार हरवान एवं प्रताप की मौत हो गयी दोनों रूद्रावल निवासी थे तथा पांच अन्य घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद बेकाबू ट्रेलर एक मकान से टकराया जिससे मकान को क्षति पहुंची और वहां खडी एक स्कूटी को नुक़सान पहुंचाया। दुर्घटना में घायल सभी लोगों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को अस्पताल की शवगृह में रखवाया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
सियासी मियार की रेपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal