Sunday , January 5 2025

इंग्लैंड ने वर्षा बाधित मैच में नामीबिया को 41 रनों से हराया..

इंग्लैंड ने वर्षा बाधित मैच में नामीबिया को 41 रनों से हराया..

नॉर्थ साउंड, 16 जून। हैरी ब्रूक नाबाद (47) और जॉनी बेयरस्टो (31) रनों विस्फोटक पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने वर्षा प्रभावित टी-20 विश्वकप के 34वें मुकाबले में नामीबिया को (डकवर्थ लुईस पद्धित) से 41 रनों से हरा दिया है।
हैरी ब्रूक को उनकी नाबाद 47 रनों की तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।
बारिश के कारण दस-दस ओवर के किये गये मैच में नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 13 रन पर अपने दो विकेट गवां दिये। कप्तान जॉस बटलर (शून्य) को पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर रुबेन ट्रंपलमन बोल्ड कर दिया। अगले ही ओवर में फिल सॉल्ट भी (11) पर डेविड वीजा का शिकार बन गये। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और हैरी ब्रूक ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने 30 गेंद पर 56 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से निकाला। जॉनी वेयरस्टो ने 18 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए 31 रन बनाए। हैरी ब्रूक नंबर ने 20 गेंदों में चार चौके और दो छक्के उड़ाते हुए नाबाद 47 रन बनाए। इंग्लैंड ने बारिश से प्रभावित मैच में 10 ओवरों में पांच विकेट पर 122 का स्कोर खड़ा किया।
नामीबिया की ओर से रुबेन ट्रंपलमन ने दो विकेट लिये। डेविड वीजा और बर्नार्ड स्कोल्ट्ज ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
123 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की माइकल वैन लिंगेन और निकोलस डेविन की सलामी जोड़ी ने धीमी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 44 रन जोड़े। छठे ओवर में निकोलस डेविन (18) के रिटायर्ड आउट होने के बाद नामीबिया को बड़ा झटका लगा और वह उससे उबर नहीं पायी। माइकल वैन लिंगेन ने 29 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के लगाते हुये 33 रनों की पारी खेली। डेविड वीजा 12 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुये। कप्तान एरार्ड इरास्मस एक रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के गेदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए नामीबिया के बल्लेबाजों को बांधे रखा। नामीबिया की टीम 10 ओवर में तीन विकेट पर 84 रन ही बना सकी और 41 रन से मुकाबला हार गई। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर और क्रिस जॉर्डन को एक-एक विकेट मिला।

इंग्लैंड और नामीबिया के बीच खेले गये मैच का स्कोर बोर्ड…

इंग्लैंड बल्लेबाज…
बल्लेबाज………………………………………….रन
फिल सॉल्ट कैच ग्रीन बोल्ड वीजा………………11
जॉस बटलर बोल्ड ट्रंपलमन…………………….00
जॉनी बेयरस्टो कैच ग्रीन बोल्ड स्कोल्ट्ज……….31
हैरी ब्रूक नाबाद…………………………………..47
मोईन अली कैच डेविन बोल्ड ट्रंपलमन………..16
लियम लिविंगस्टन रन आउट (ट्रंपलमन/ग्रीन)..13
अतिरिक्त………………………………4 रन
कुल 10 ओवर में पांच विकेट पर 122
विकेट पतन: 1-2, 2-13, 3-69, 4-107, 5-122
नामीबिया गेंदबाजी…
गेंदबाज………….ओवर…मेडन…रन…विकेट
डेविड वीजा……….2……..0……6……1
रुबेन ट्रंपलमन…….2……..0…..31……2
बर्नार्ड स्कोल्ट्ज…..2………0…..24…..1
एरार्ड इरास्मस…….2………0…..26…..0
जैक ब्रासल……….2……..0…….32…..0
…………………….
नामीबिया बल्लेबाजी….
बल्लेबाज…………………………………………..रन
माइकल वैन लिंगेन कैच ब्रूक बोल्ड जॉर्डन…….33
निकोलस डेविन रिटायर्ड आउट………………….18
डेविड वीजा कैच ब्रूक बोल्ड आर्चर……………..27
एरार्ड इरास्मस नाबाद……………………………..01
जेजे स्मिट नाबाद………………………………….00
अतिरिक्त ……………………………….5 रन
कुल 10 ओवर में तीन विकेट पर 84 रन
विकेट पतन: 1-44, 2-80, 3-82
इंग्लैंड गेंदबाजी……ओवर…मेडन…रन…विकेट
रीस टॉप्ली…………..2……..0……6…….0
जोफ्रा आर्चर…………2……..0…..15……1
सैम करन……………2……..0……13……0
क्रिस जॉर्डन…………2………0…..19……1
आदिल रशीद……….2………0…..29……0

सियासी मियार की रीपोर्ट