Sunday , November 23 2025

नचिकेत पंतवैद्य को सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस इंडिया का महाप्रबंधक किया गया नियुक्त..

नचिकेत पंतवैद्य को सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस इंडिया का महाप्रबंधक किया गया नियुक्त..

नई दिल्ली सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट ने नचिकेत पंतवैद्य को भारत में सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस (एसपीआईपी) का महाप्रबंधक नियुक्त किया है।

कंपनी बयान के अनुसार, वह भारत में सोनी पिक्चर्स रिलीजिंग इंटरनेशनल के महाप्रबंधक तथा प्रमुख शोनी पंजिकरण के साथ काम करते हुए स्थानीय भारतीय निर्माण की देखरेख करेंगे।

इसमें कहा गया, ‘‘इस नए कार्यभार को संभालने के साथ ही वह सोनी एंटरटेनमेंट टैलेंट वेंचर्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन जारी रखेंगे।’’

उद्योग जगत के दिग्गज पंतवैद्य बालाजी टेलीफिल्म्स के ग्रुप सीईओ और सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के बिजनेस हेड रहे चुके हैं। वे स्टार प्लस के बिजनेस हेड भी थे और उन्होंने स्टार टीवी नेटवर्क में भी कई भूमिकाएं निभाईं हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट