द्वारका तिरुमला राव बने आंध्र प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक…

अमरावती, 20 जून । आंध्र प्रदेश में मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने द्वारका तिरुमला राव को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है।
मुख्य सचिव नीरव कुमार प्रसाद ने बुधवार रात एक आदेश जारी कर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1989 बैच के अधिकारी को पुलिस महानिदेशक (समन्वय) के पद पर नियुक्त किया। साथ ही उन्हें अगले आदेश तक पुलिस महानिदेशक (पुलिस बल के प्रमुख) का पूर्ण अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
एक अन्य आदेश में कहा गया है कि निवर्तमान पुलिस महानिदेशक हरीश कुमार गुप्ता का तबादला कर उन्हें प्रमुख सचिव (गृह) के पद पर तैनात किया गया है।
गुप्ता को चुनाव आचार संहिता लागू होने के वक्त राजेंद्रनाथ रेड्डी की जगह डीजीपी नियुक्त किया गया था।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal