वाशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से जुड़े एक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया…

वाशिंगटन, 20 जून । अमेरिका के वाशिंगटन में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से जुड़े एक कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में योग प्रेमियों ने हिस्सा लिया। अमेरिका में भारत की उपराजदूत श्रीप्रिया रंगनाथन ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
पोटोमैक नदी के किनारे खूबसूरत घाट पर बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और भारतीय शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुति के साथ हुई।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर वर्ष 21 जून को मनाया जाता है और इस वर्ष इसका शीर्षक ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ है।
रंगनाथन ने कार्यक्रम में कहा कि योग समाज के उज्ज्वल भविष्य के लिए सद्भाव और संतुलन बनाने का मार्ग प्रशस्त करता है।
उन्होंने कहा कि योग की सार्वभौमिक रुचि को मान्यता देते हुए 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र (संरा) ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal