जयपुर रग्स ने लंदन में स्टोर खोला, चालू वित्त वर्ष में दो और अंतरराष्ट्रीय स्टोर खोलने की योजना
नई दिल्ली। हस्तनिर्मित कालीन बनाने वाली कंपनी जयपुर रग्स के निदेशक योगेश चौधरी ने कहा कि कंपनी ने इस सप्ताह लंदन में अपना एक शोरूम खोला है तथा चालू वित्त वर्ष में दो और अंतरराष्ट्रीय स्टोर खोलने की योजना है। जयपुर रग्स ने दिसंबर 2021 में दुनिया की फैशन राजधानी इटली के मिलान में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय स्टोर खोला था।
चौधरी ने कहा, ‘‘हम मिलान और दुबई में अपनी सफलता के बाद वैश्विक स्तर पर अपनी उपस्थिति का विस्तार करने को लेकर उत्साहित हैं। हम लंदन में अपने नए शोरूम के जरिए वैश्विक ग्राहकों तक भारतीय डिजाइन और शिल्प पहुंचा रहे हैं। यह हमारी कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। चालू वित्त वर्ष के अंत तक हमारा लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो या उससे अधिक स्टोर खोलना है।’’
घरेलू बाजार में इसके कुल 10 ‘मोनो-ब्रांड’ स्टोर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत के छोटे तथा मझोले शहरों में या तो अपनी मौजूदा बाजार उपस्थिति को और बढ़ाकर या नए बाजारों में प्रवेश करके एक मजबूत ब्रांड का निर्माण कर रहे हैं। चालू वित्त वर्ष में घरेलू स्तर पर पांच नए स्टोर खोलने की योजना है।’’
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal