बजाज ऑटो की बिक्री जून में पांच प्रतिशत बढ़कर 3.58 लाख इकाई…

नई दिल्ली, 01 जुलाई। बजाज ऑटो ने जून में निर्यात सहित कुल वाहन थोक बिक्री में सालाना आधार पर पांच प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। कंपनी के एक बयान के अनुसार, पुणे स्थित वाहन विनिर्माता ने जून 2023 में 3,40,981 दोपहिया और वाणिज्यिक वाहन बेचे थे, जबकि इस साल जून में 3,58,477 वाहन की बिक्री की।
कुल घरेलू बिक्री (वाणिज्यिक वाहनों सहित) जून में आठ प्रतिशत बढ़कर 2,16,451 इकाई हो गई, जबकि 2023 में इसी महीने में 1,99,983 इकाई थी। समीक्षाधीन माह में कुल निर्यात एक प्रतिशत बढ़कर 1,42,026 इकाई हो गया, जो पिछले महीने 1,40,998 इकाई थी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal