तुर्की में प्राकृतिक गैस विस्फोट में 5 की मौत, 60 घायल…

इस्तांबुल, 01 जुलाई । तुर्की के पश्चिमी प्रांत इजमिर में रविवार को हुए प्राकृतिक गैस विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और कम से कम 60 अन्य लोग घायल हो गए।
सरकारी प्रसारक टीआरटी के अनुसार, तोरबाली जिले में एक इमारत के भूतल पर स्थित एक व्यवसाय में स्थानीय समयानुसार अपराह्न 2:43 बजे विस्फोट हुआ।
टीआरटी के अनुसार, घायलों में से कम से कम 10 की हालत गंभीर है। इजमिर के गवर्नर सुलेमान एल्बान ने टीआरटी को बताया कि विस्फोट से आसपास की 11 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं।
न्याय मंत्री यिलमाज़ टुनक ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि दो सरकारी अभियोजकों के समन्वय से विस्फोट की जांच शुरू कर दी गई है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal