जस्टिन बीबर भारत पहुंचे..

मुंबई, 05 जुलाई। ‘बेबी’, ‘सॉरी’, ‘लव यॉरसेल्फ’ और ‘ब्वॉयफ्रेंड’ जैसे गानों के लिए मशहूर अंतरराष्ट्रीय पॉप गायक जस्टिन बीबर शुक्रवार सुबह लॉस एंजिलिस से मुंबई पहुंचे।
बीबर यहां अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह समारोहों के तहत होने वाले संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति दे सकते हैं।
बीबर इससे पहले 2017 में अपने पहले कार्यक्रम के लिए भारत आए थे। उन्हें शुक्रवार को स्थानीय पुलिस अधिकारियों और अपनी टीम के साथ मुंबई के कलीना हवाई अड्डे से बाहर निकलते हुए देखा गया।
दो बार ‘ग्रैमी’ पुरुस्कार प्राप्त कर चुके बीबर ने गुलाबी टी-शर्ट, पैंट और सर पर लाल टोपी पहन रखी थी।
खबरे है कि 30 वर्षीय बीबर को अनंत अंबानी के संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए एक करोड़ अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में गायिका एडेल, लाना डेल रे और गायक ड्रेक भी प्रस्तुति देंगे।
अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की पुत्री राधिका 12 जुलाई को विवाह बंधन में बंधेंगे।
उनका ‘प्री-वेडिंग’ कार्यक्रम अहमदाबाद से 300 किलोमीटर दूर जामनगर में एक मार्च को शुरू हो गये थे।
बीबर को 2022 में एक कार्यक्रम के लिए भारत आना था, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया था।
सियासी मीयार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal