Saturday , September 21 2024

ईरान की नौसेना का विध्वंसक जहाज डूबा..

ईरान की नौसेना का विध्वंसक जहाज डूबा..

तेहरान, 08 जुलाई। ईरानी नौसेना का एक जहाज मरम्मत किए जाने के दौरान होर्मुज की खाड़ी के पास एक बंदरगाह में डूब गया। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईआरएएन’ की खबर के अनुसार, मरम्मत के दौरान विध्वंसक पोत ‘सहंद’ के टैंकों में पानी घुस गया जिसके कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह डूब गया।

एजेंसी ने बताया कि जिस जगह जहाज डूबा है, वहां पानी की गहराई कम है अत: संभावना है कि जहाज संतुलन हासिल कर ले।

इसमें यह भी बताया गया कि इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन घायलों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।

‘सिंहद’ जहाज का नाम उत्तरी ईरान के एक पर्वत के नाम पर रखा गया है और इस जहाज को बनाने में छह वर्ष लगे। इसे दिसंबर 2018 में फारस की खाड़ी में भेजा किया गया।

कुल 1,300 टन वजनी यह जहाज जमीन से जमीन और जमीन से आसमान में वार करने वाली मिसाइलों, विमान भेदी तोप से सुसज्जित है और इसमें अत्याधुनिक रडार बचने की क्षमता है।

सियासी मियार की रीपोर्ट