चिनफिंग ने रूस और यूक्रेन के बीच सीधा संवाद फिर से शुरू कराने में मदद का आह्वान किया..

बीजिंग, 08 जुलाई। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सोमवार को हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान के साथ एक बैठक के दौरान वैश्विक महाशक्तियों से आह्वान किया कि रूस और यूक्रेन को सीधी बातचीत फिर से शुरू करने में मदद करें। चीन के सरकारी प्रसारणकर्ता सीसीटीवी ने यह जानकारी दी।
ओरबान ने यूक्रेन में शांतिपूर्ण समाधान की संभावनाओं पर चर्चा के लिए पिछले सप्ताह रूस और यूक्रेन की यात्राओं के बाद चीन का औचक दौरा किया।
सीसीटीवी के अनुसार ओरबान ने शांति के लिए चीन की पहल की तारीफ करते हुए उसे सकारात्मक और महत्वपूर्ण बताया तथा चीन को वैश्विक उथल-पुथल के बीच स्थिरता लाने वाली ताकत करार दिया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal