मणिपुर के जिरीबाम जिले में गोलीबारी..
इंफाल, 08 जुलाई ()। मणिपुर के जिरीबाम जिले के गुलारथल इलाके में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने सोमवार को तड़के गोलीबारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का सोमवार को दोपहर में जिरीबाम में राहत शिविरों का दौरा करने और जातीय हिंसा से प्रभावित लोगों से मिलने का कार्यक्रम है।
एक अधिकारी ने बताया, “बंदूकधारियों ने तड़के करीब साढ़े तीन बजे गुलारथल के मेइती इलाके की ओर कई बार गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। गोलीबारी सुबह सात बजे तक जारी रही।”
अधिकारी के मुताबिक, एहतियात के तौर पर आसपास के इलाकों में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस का एक बुलेटप्रूफ वाहन गोलीबारी की चपेट में आ गया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal