वापसी को तैयार हैं मयंक/…

मुंबई, 11 जुलाई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इतिहास में सबसे तेज रफ्तार से गेंदबाजी कर सभी का ध्यान खींचने वाले कर सभी का ध्यान मयंक यादव अब पूरी तरह से फिट हो गये हैं और टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे हैं। मयंक अभी बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में पुनर्वास से गुजर रहे हैं। उनका पुनर्प्राप्ति कार्यक्रम अच्छा रहा है, और उन्होंने पूरी तेजी और पूर्ण रन-अप के साथ गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी है। मयंक ने कहा कि मेरा रिकवरी कार्यक्रम बहुत अच्छा चला और मैं अब काफी अच्छा अनुभव कर रहा हूं। साथ ही कहा कि अब मैं 5 सितंबर से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करुंगा। वहीं बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है कि मयंक जैसे युवा तेज गेंदबाज को अभी पूरी तरह से फिट होने जरूरी समय दिय जा रहा है। हम नहीं चाहते कि उसे जल्दबाजी में मैदान पर उतरा जाए। इससे उसके चोटिल होने का खतरा रहेगा। अनुमान है कि वह अगले साल से ही भारतीय टीम से खेल पायेगा। वहीं अगर वह दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसे बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में रखा जा सकता है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal