Saturday , September 21 2024

इंडियन सोसाइटी ऑफ ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन की पहली सीएमई शुरू..

इंडियन सोसाइटी ऑफ ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन की पहली सीएमई शुरू..

तिरुवनंतपुरम, 11 जुलाई केरल में श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (एससीटीआईएमएसटी) का ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग गुरुवार और शुक्रवार को इंडियन सोसाइटी ऑफ ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन की पहली राष्ट्रीय सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) की मेजबानी करेगा।
ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन चिकित्सा रोगियों के लिए रक्त और रक्त घटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी लेती है। सीएमई का विषय है ‘ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन के भविष्य को खोलना।’ सीएमई में पूरे देश से ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन के बेहतरीन पेशेवर एकत्रित होंगे, जिसमें क्षेत्र के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों द्वारा वैज्ञानिक प्रस्तुतियाँ और पैनल चर्चाएँ होंगी। इसका उद्घाटन आज शाम सात बजे किया जाएगा।
दो दिवसीय कार्यक्रम में इस क्षेत्र में नवीनतम प्रगति के बारे में गहन जानकारी दी जाएगी। पहली बार, आयोजकों ने सीएमई के लिए “किडो” और “केली” नामक शुभंकर पेश किए हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट