कन्नड़ अभिनेत्री और टीवी प्रस्तोता अपर्णा वास्तारे का निधन…

बेंगलुरु, । कन्नड़ सिनेमा जगत की मशूहर अभिनेत्री, टीवी प्रस्तोता और पूर्व रेडियो जॉकी अपर्णा वास्तारे का बृहस्पतिवार रात निधन हो गया। वह 57 साल की थीं। उनके करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उनके पति नागराज वास्तारे ने बताया कि अपर्णा पिछले दो साल से फेफड़ों के कैंसर से जूझ रही थीं।
अपर्णा वास्तारे को डीडी चंदना पर प्रस्तुतकर्ता और कई सरकारी कार्यक्रमों तथा आयोजनों की मेजबानी के लिए जाना जाता था। कन्नड़ में उत्तम उच्चारण शैली के कारण उनके कई प्रशंसक थे।
अपर्णा ने 1998 में दिवाली समारोह के दौरान लगातार आठ घंटे तक कार्यक्रम प्रस्तुत करके एक रिकार्ड बनाया था।
अपर्णा वास्तारे ने 1984 में पुट्टन्ना कनागल की अंतिम फिल्म ‘मसनदा हूवु’ से कन्नड़ सिनेमा जगत में अपने अभिनय की शुरुआत की थी। उन्होंने कई कन्नड़ टीवी शो में भूमिका निभाई थी।
बंगलुरू मेट्रो की घोषणाओं में भी वास्तारे की ही आवाज है।
अपर्णा कन्नड़ रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ में भी नजर आई थीं। साथ ही उन्होंने लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘माजा टॉकीज’ में ‘वरालक्ष्मी’ के तौर पर अपनी भूमिका निभाई थी और लोगों ने भी उन्हें सराहा था।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया सहित फिल्म, टेलीविजन, साहित्यिक जगत और राजनीतिक हस्तियों ने वास्तारे के निधन पर दुख जताया।
सिद्धरमैया ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”अभिनेत्री एवं प्रसिद्ध प्रस्तोता अपर्णा के निधन की खबर सुनकर दुःख हुआ। कन्नड़ चैनलों और सरकारी समारोहों के कार्यक्रमों में कन्नड़ भाषा में बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुति देकर राज्य के घर-घर में मशहूर बहुमुखी प्रतिभा की धनी अपर्णा वास्तारे बहुत जल्द ही हमें छोड़कर चली गईं।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal