Sunday , November 23 2025

अटवाल कौलिग चैंपियनशिप में संयुक्त 59वें स्थान पर खिसके.

अटवाल कौलिग चैंपियनशिप में संयुक्त 59वें स्थान पर खिसके.

अक्रोन (ओहियो), 14 जुलाई । भारतीय खिलाड़ी अर्जुन अटवाल ने 50 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ियों के बीच खेली जा रही कौलिग गोल्फ चैंपियनशिप के तीसरे दौर में निराशाजनक प्रदर्शन किया जिससे वह नीचे खिसक गए।

अटवाल ने पहले दो दौर में 74 और 71 का स्कोर बनाया था। तीसरे दौर में भी उन्होंने 73 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर 8 ओवर हो गया है तथा वह संयुक्त 59वें स्थान पर खिसक गए हैं। दूसरे दौर के बाद वह संयुक्त 47वें स्थान पर थे। यहां तीसरी बार खिताब जीतने की कवायद में लगे स्टीव स्ट्राइकर ने एक शॉट की बढ़त हासिल कर ली है। उनके बाद एर्नी एल्स और रॉबर्ट कार्लसन संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट