जोगबनी के भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी व नेपाल एपीएफ के जवानों ने संयुक्त गश्ती की…

फारबिसगंज/अररिया, 14 जुलाई। जोगबनी के भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी व नेपाल के आर्म्स फोर्स के द्वारा सीमा सुरक्षा, बंधुत्व व सेवा भाव के साथ संयुक्त रूप से गश्ती की गई. गश्ती का मुख्य उद्देश्य सीमा स्तम्भों के रख रखाव व सीमा क्षेत्र से असामाजिक तत्वों को दूर रखते हुए सीमा की सुरक्षा करना है. वही, यह गश्ती जोगबनी के चाणक्य चौंक स्थित पीलर संख्या 179/2 से शुरू कर मुख्य नाका होते हुए पीलर संख्या 180/2 टिकुलिया बस्ती तक किया गया. इस संयुक्त अभियान की कमांड एसएसबी जोगबनी प्रभारी इंस्पेक्टर पशुपति सिंह व एपीए इंस्पेक्टर किरण नेपाल ने किया. इस दौरान अधिकारियों ने पिलर की स्थिति से अवगत होकर फोटोग्राफी भी किया। इस गस्ती में शामिल अधिकारियों ने बताया कि ज्वाइंट पेट्रोलिंग का उद्देश तस्करों, सीमा पर सक्रिय असमाजिक तत्व में भय पैदा करना है और उन्होंने कहा कि संयुक्त गश्ती हर महीने में दो बार किया जाता है और जिससे दोनों देश के सुरक्षा को लेकर आपसी सामंजस्य और कोई तरह की वार्तालाप और सूचना का आपस में आदान-प्रदान कर सके.
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal