वेल्स की राजकुमारी केट ने अल्काराज को दी विम्बलडन ट्रॉफी.

लंदन, 15 जुलाई । कैंसर का उपचार करा रही वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन ने विम्बलडन पुरूष एकल चैम्पियन कार्लोस अल्काराज को ट्रॉफी सौंपी।
युवराज विलियम्स की पत्नी केट का यहां रॉयल बॉक्स में पहुंचने पर दर्शकों ने खड़े होकर अभिवादन किया। पुरस्कार वितरण के बाद कोर्ट से जाते हुए उन्होंने मुख्य स्टेडियम के भीतर कमरे में अल्काराज से बात भी की।
उन्होंने कहा, ‘‘तुमने बहुत अच्छा खेला। मैच देखकर अच्छा लगा।’’
आल इंग्लैंड क्लब की संरक्षक के तौर पर केट यहां आई थी। उन्होंने बॉल किड्स से हाथ मिलाया और दोनों खिलाड़ियों से बात की।
केट की बहन पिप्पा मैथ्यूज, अभिनेता टॉम क्रूस और बेनेडिक्ट कुम्बरबाक के अलावा पूर्व चैम्पियन रॉड लावेर, आंद्रे अगासी और स्टीफन एडबर्ग भी यहां मौजूद थे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal