लाहिड़ी आखिरी दौर में चूके…
सोटोग्रांडे (स्पेन), 15 जुलाई। भारत के अनिर्बान लाहिड़ी आखिरी दौर में खराब प्रदर्शन के कारण खिताब से चूक गए और प्लेआफ में स्पेन के सर्जियो गार्सिया ने उन्हें हरा दिया। लाहिड़ी ने आखिरी दिन दो ओवर 73 स्कोर किया। वहीं दिन की शुरूआत में उनसे सात शॉट पीछे चल रहे गार्सिया ने पांच अंडर 66 स्कोर करके मुकाबले को प्लेआफ में खींचा और जीत दर्ज की। लाहिड़ी पिछले नौ साल से खिताब नहीं जीत सके हैं। उन्होंने आखिरी बार भारत में 2015 हीरो इंडिया ओपन जीता था।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal