पेरिस में चाकू से किए गए हमले में एक सैनिक घायल..

पेरिस, । फ्रांस में पेरिस के गारे डे ल’एस्ट (पूर्वी ट्रेन स्टेशन) पर सोमवार रात को गश्त कर रहा एक सैनिक चाकू से किए गए हमले में घायल हो गया। फ्रांस के गृह मंत्री गेराल्ड डार्मैनिन ने अपने एक्स अकाउंट पर इस घटना पुष्टि की है।
श्री डामैंनिन ने लिखा ‘ऑपरेशन सेंटिनेल का एक सैनिक पेरिस के गारे डे ल’एस्ट स्टेशन पर गश्त करते समय चाकू से घायल हो गया।’
उन्होंने कहा कि सैनिक की हालत खतरे में नहीं है और अपराधी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है।
फ्रांसीसी समाचार चैनल बीएफएमटीवी के अनुसार संदिग्ध व्यक्ति 40 वर्ष का है और फ्रांसीसी नागरिक है एवं गंभीर मानसिक विकारों के लिए जाना जाता है।
गौरतलब है कि पेरिस 26 जुलाई को ओलंपिक खेलों के भव्य उद्घाटन की तैयारी कर रहा है। इस दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऑपरेशन सेंटिनेल के लगभग 45,000 पुलिस अधिकारी और 10,000 से अधिक सैनिक तैनात किए जाएंगे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal