Saturday , September 21 2024

दक्षिण अफ़्रीका ने इज़रायल की निपटान गतिविधि पर संयुक्त राष्ट्र न्यायालय के फैसले का किया स्वागत..

दक्षिण अफ़्रीका ने इज़रायल की निपटान गतिविधि पर संयुक्त राष्ट्र न्यायालय के फैसले का किया स्वागत..

केप टाउन, 20 जुलाई दक्षिण अफ्रीकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका सरकार फिलिस्तीनी क्षेत्रों पर इजरायल के कब्जे के कानूनी परिणामों पर संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) की सलाहकारी राय का स्वागत करती है।
संयुक्त राष्ट्र अदालत ने शुक्रवार को फिलिस्तीनी क्षेत्रों पर इजरायल के कब्जे के कानूनी परिणामों पर एक सलाहकार राय जारी की। आईसीजे ने कहा कि इजरायली निपटान गतिविधि अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करती है और विलय का गठन करती है। अदालत ने इज़रायल से अपनी नई निपटान गतिविधियों और फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों में अपनी अवैध उपस्थिति को रोकने और कब्जे से हुए नुकसान के लिए मुआवज़ा देने का आह्वान किया।
मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा,“दक्षिण अफ्रीका की सरकार पूर्वी येरुशलम सहित कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र में इजरायल की नीतियों और प्रथाओं से उत्पन्न कानूनी परिणामों के संबंध में हेग में आज जारी अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय की सलाहकार राय का स्वागत करती है।”

सियासी मियार की रीपोर्ट