महाराष्ट्र के सांगली जिले में भूकंप के झटके..
सांगली, महाराष्ट्र, । महाराष्ट्र के सांगली जिले में चंदोली सिंचाई बांध क्षेत्रों में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये।
सिंचाई विभाग के अनुसार, भूकंप बुधवार सुबह 4.47 बजे आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.0 रिक्टर मापी गयी।
विभाग ने बताया कि चंदौली सिंचाई बांध क्षेत्रों में बांध क्षेत्र से अतिरिक्त बाढ़ का पानी छोड़े जाने के दौरान भूकंप आया, भूकंप से क्षेत्रों में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है और सिंचाई बांध को भी कोई खतरा नहीं है।
भूकंप का केंद्र इस जिले के शिराला तहसील के वर्नावती में सतह से आठ किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया था।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal