बजट में मध्यप्रदेश के रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए दी सुविधाओं पर यादव ने माना मोदी का आभार..

भोपाल, 25 जुलाई। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राज्य में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए दी गई राशि को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार माना है।
डॉ यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘मध्यप्रदेश में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ऐतिहासिक गति मिली है। आम बजट में प्रदेश के लिए रिकॉर्ड 14,738 करोड़ रुपये आवंटित करने के लिए प्रधानमंत्री जी और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का ह्रदय से आभार, धन्यवाद।’
डॉ यादव ने कहा कि नई रेल सुविधाओं और रेलवे स्टेशनों के विकास का लाभ प्रदेश के नागरिकों को प्राप्त होगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal