पेरिस 2024 महिला फुटबॉल ग्रुप मैच में फ्रांस ने कोलंबिया को हराया..

पेरिस, 26 जुलाई। फ्रांस ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में अपने पहले महिला फुटबॉल ग्रुप मैच में कोलंबिया को 3-2 से हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।
मैच में मेजबान फ्रांस ने तेज शुरुआत की और छठे ही मिनट में मैरी-एंटोइनेट काटोटो ने गोल कर टीम को बढ़त दिला दी।
केन्ज़ा डाली ने 18वें मिनट में एक लंबे शॉट से गोल कर फ्रांस को 2-0 की बढ़त दिला दी। 42वें मिनट में काटोटो ने एक बार फिर गोल कर फ्रांस को 3-0 से आगे कर दिया।
ब्रेक के बाद कोलंबिया ने वापसी की और 54वें मिनट में कैटालिना उस्मे ने पेनल्टी किक के जरिए गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया।
फिर 64वें मिनट में मैनुएला पावी ने कोलंबिया के लिए दूसरा गोल किया और स्कोर ने 3-2 कर दिया। हालांकि मेजबान टीम ने फिर से एकजुटता दिखाई और अंत तक अपनी बढ़त बरकरार रखी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal