प्रधानमंत्री मोदी ने सीआरपीएफ के अटूट समर्पण की सराहना की…

नई दिल्ली, 27 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के स्थापना दिवस पर राष्ट्र के प्रति उसके अटूट समर्पण और अथक सेवा की सराहना की।
सीआरपीएफ केंद्र सरकार के अधीन देश का अपनी तरह का सबसे बड़ा बल है और वह मुख्य रूप से राज्यों के साथ समन्वय कर उग्रवाद विरोधी अभियानों में जुटा हुआ है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सभी सीआरपीएफ कर्मियों को मेरी ओर से बधाई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्र के प्रति उनका अटूट समर्पण और अथक सेवा वास्तव में सराहनीय है। वे हमेशा साहस और प्रतिबद्धता के उच्चतम मानकों के पक्षधर रहे हैं। हमारे देश को सुरक्षित रखने में भी उनकी भूमिका सर्वोपरि है।’’
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal