स्टोक्स ने सबसे तेज अर्धशतक जड़ा, इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराकर श्रृंखला स्वीप की..

बर्मिंघम (इंग्लैंड), 29 जुलाई । बेन स्टोक्स के अपने देश के लिए सबसे तेज अर्धशतक और मार्क वुड के पांच विकेट से इंग्लैंड ने रविवार को यहां तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराकर श्रृंखला 3-0 से क्लीन स्वीप की। इंग्लैंड के कप्तान ने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए सिर्फ 24 गेंद खेली। उन्होंने 28 गेंद में 57 रन बनाए और क्रेग ब्रैथवेट की गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। बेन डकेट ने 16 गेंद में 25 रन का योगदान दिया। इस सलामी जोड़ी ने लगभग 12 के रन रेट से रन जुटाये जिससे इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 7.2 ओवर में बिना विकेट गंवाये 87 रन बनाकर जीत हासिल की। वेस्टइंडीज ने दो विकेट पर 33 रन से खेलना शुरू किया लेकिन वुड की गेंदबाजी के सामने पूरी टीम 175 रन पर ढेर हो गई जिन्होंने 40 रन देकर पांच विकेट झटके। इससे इंग्लैंड को जीत के लिए 82 रन का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट पारी और 114 रन से और दूसरा टेस्ट 241 रन से जीता था।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal