Sunday , November 23 2025

मनु की कहानी अद्भुत है : राहुल द्रविड़…

मनु की कहानी अद्भुत है : राहुल द्रविड़…

पेरिस, 29 जुलाई अपेक्षाओं और दबाव का सामना करने में माहिर महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने मनु भाकर को पहले ओलंपिक की कड़वी यादों को भुलाकर यहां ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी। द्रविड़ ने यहां इंडिया हाउस में एक परिचर्चा में कहा, ‘‘मनु की कहानी अद्भुत है। तोक्यो ओलंपिक की निराशा के बाद यहां आकर कांस्य पदक जीतना असाधारण उपलब्धि है।’’ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच ने कहा, ‘‘ऐसे खास दिन यहां आकर अच्छा लगा । इस तरह की उपलब्धियां बरसों के बलिदान, कड़ी मेहनत और समर्पण से मिलती है। एक खिलाड़ी के लिये यह आसान नहीं होता।’’

सियासी मियार की रीपोर्ट