वेनेजुएला में चुनाव नतीजों का सत्यापन नहीं कर सके : कार्टर सेंटर..

काराकस, 31 जुलाई । कार्टर सेंटर ने बुधवार को कहा कि वेनेजुएला में उसका तकनीकी दल हाल में संपन्न राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का सत्यापन नहीं कर पाया। एटलांटा स्थित इस कार्टर सेंटर ने वेनेजुएला के अधिकारियों पर निवर्तमान राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को विजेता घोषित करने में ‘पारदर्शिता बरतने में पूरी तरह से नाकाम रहने’ का आरोप भी लगाया। कार्टर सेंटर ने एक बयान में कहा कि वेनेजुएला में हाल में संपन्न राष्ट्रपति चुनाव ‘चुनावी शुचिता के अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा नहीं उतरता है और इसे लोकतांत्रिक नहीं माना जा सकता।’ समूह ने वेनेजुएला के चार शहरों में 17 चुनाव पर्यवेक्षकों और विशेषज्ञों की टीम तैनात की थी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal