वियतनाम के प्रधानमंत्री चिन्ह भारत की यात्रा पर…

नई दिल्ली, 31 जुलाई। वियतनाम के प्रधान मंत्री फ़ोम मिन्ह चिन्ह भारत की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर मंगलवार रात भारत पहुंचे।
भारत प्रवास में श्री चिन्ह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचने पर वियतनाम के प्रधानमंत्री का हार्दिक स्वागत किया गया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल में सोशल मीडिया पर बताया, “हवाई अड्डे पर विदेश राज्य मंत्री पी मार्गेरिटा ने अतिथि की अगवानी की।
प्रवक्ता ने कहा कि भारत और वियतनाम आपसी विश्वास पर आधारित सभ्यतागत संबंध और दीर्घकालिक मित्रता साझा करते हैं। वियतनाम के प्रधानमंत्री की यह यात्रा हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal