Sunday , November 23 2025

हानिया की मौत पर तुर्की ने इजराइल को खरी-खोटी सुनाई…

हानिया की मौत पर तुर्की ने इजराइल को खरी-खोटी सुनाई…

अंकारा, 01 अगस्‍त। बुधवार सुबह तेहरान स्थित ठिकाने पर हमास मुखिया इस्माइल हानिया की हत्या की कर दी गई। हमास ने हत्या के लिए इजरायल को जिम्मेदार बताया है। अब तुर्की ने हमास प्रमुख की हत्या की कड़ी निंदा कर कहा है कि इजरायल के हमले का मकसद गाजा में चल रहे युद्ध को क्षेत्रीय स्तर पर बढ़ाना है। हानिया को शहीद करार देकर तुर्की ने कहा है कि अपनी मातृभूमि में शांति से रहने के लिए शहीद हुए लोगों के प्रति हम संवेदना जाहिर करते है। हानिया की हत्या पर तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा, कि तेहरान में एक जघन्य हमले में हमास के राजनैतिक ब्यूरो के प्रमुख हानिया की हत्या की हम निंदा करते हैं। हम फिलिस्तीनी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। जिसमें से हानिया की तरह ही हजारों लोगों ने देश के लिए मातृभूमि पर शांतिपूर्ण तरीके से रहने के लिए अपनी जान गंवा दी, शहीद हुए। बयान में इजरायल की बेंजामिन नेतन्याहू सरकार पर निशाना साधकर कहा गया कि घटना से नेतन्याहू सरकार की शांति हासिल करने की अनिच्छा फिर उजागर हुई है। तुर्की की ओर से कहा गया, हमले का मकसद गाजा में युद्ध को क्षेत्रीय स्तर पर फैलाना है। यदि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इजरायल को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई नहीं करता है, फिर हमारे क्षेत्र को और भी बड़े संघर्ष का सामना करना पड़ेगा।

सियासी मियार की रीपोर्ट