हमास प्रमुख इस्माइल हनियेह की मौत का बदला ‘सुनियोजित’ तरीके से लेगा ईरान
तेहरान, 01 अगस्त। ईरान हमास पोलित ब्यूरो प्रमुख इस्माइल हनियेह की कथित हत्या का बदला क्षेत्रीय संकट को बढ़ाये बिना ‘सुनियोजित’ तरीके से लेगा। ईरानी की राजधानी तेहरान स्थित अंतरराष्ट्रीय मामलों के विश्लेषक हसन बेहेश्टीपुर ने चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ से कहा, “हम क्षेत्र में तनाव में वृद्धि देखेंगे, लेकिन एक सुनियोजित तरीके से। मेरा मानना है कि व्यापक युद्ध छिड़ने की आशंका नहीं है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संकट को बढ़ाना ईरान या प्रतिरोधी समूहों के हित में नहीं है। उन्होंने ईरान की पिछली कार्रवाइयों (अप्रैल की शुरुआत में सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर घातक इजरायली हमले के प्रति उसकी संतुलित प्रतिक्रिया) का ईरान के रणनीतिक दृष्टिकोण के उदाहरण के रूप में उल्लेख किया।
ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स के अनुसार मंगलवार को ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित हनीयेह की बुधवार तड़के तेहरान में उनके आवास पर कथित तौर पर हत्या कर दी गयी। ईरान ने आरोप लगाया है कि हनीयेह की मौत इजरायल की ओर से दागी गयी मिसाइल हमले में हुई। इस हमले में उसका एक अंगरक्षक भी मारा गया। ईरान ने इजरायल को ‘कठोर और दर्दनाक जवाब’ देने की बात कही है। इस बीच, ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने कहा कि इजरायल ने अपने लिए ‘कठोर सजा’ की जमीन तैयार कर ली है।
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal