अज़रबैजान ने स्लोवेनिया को गैस आपूर्ति शुरू की..

बाकू, 02 अगस्त। अजरबैजान की स्टेट ऑयल कंपनी (एसओसीएआर) ने स्लोवेनिया को गैस की आपूर्ति शुरू कर दी है। कंपनी की प्रेस सेवा ने यह जानकारी दी। कंपनी ने गुरुवार को कहा, “अज़रबैजान ने स्लोवेनिया को गैस की आपूर्ति शुरू कर दी है। गैस की आपूर्ति एसओसीएआर और स्लोवेनियाई प्राकृतिक गैस बाजार की सबसे बड़ी कंपनी जियोप्लिन के बीच गैस आपूर्ति के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर इस साल 17 जुलाई को हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के अनुसार की जा रही है।” तुर्की, जॉर्जिया, इटली, ग्रीस, बुल्गारिया, रोमानिया, हंगरी और सर्बिया के बाद स्लोवेनिया अज़रबैजानी गैस खरीदने वाला नौवां देश बन गया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal