भारत-बांग्लादेश सीमा पर सोने के बिस्कुट के साथ भारतीय नागरिक पकड़ा गया…
दक्षिण दिनाजपुर, भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 6वीं बटालियन की बॉर्डर ओट पोस्ट (बीओपी) पर सीमा प्रहरियों ने एक भारतीय नागरिक को 16 लाख रुपये से अधिक के दो सोने के बिस्कुट के साथ पकड़ा है।
बीएसएफ प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि सुजन मंडल को उस समय पकड़ा गया, जब वह अपने मलाशय में गुप्त रूप से सोने के बिस्कुट छुपाकर ले जा रहा था। तलाशी के दौरान हरिपोखर बाड़ गेट पर हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से सोने के बिस्कुट का पता लगाया गया। उसके पास से दो सोने के बिस्कुट बरामद किये गए हैं, जिनका वजन 233.320 ग्राम है। सोने के बिस्कुट का अनुमानित बाजार मूल्य 16,49,572 रुपये है। पकड़े गए भारतीय नागरिक को आगे की कार्रवाई के लिए हिली सीमा शुल्क के निवारक कार्यालय को सौंप दिया गया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal