कांग्रेस ने ओबीसी के मुद्दे पर लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव…
नई दिल्ली, 05 अगस्त। कांग्रेस ने अन्य पिछड़ा वर्ग- ओबीसी को प्रभावित करने वाले मुद्दे को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव देते हुए कहा है कि यह महत्वपूर्ण मुद्दा है और इस पर अविलंब चर्चा की जानी चाहिए।
स्थगन प्रस्ताव लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक मणिक्कम टैगोर ने दिया है। उन्होंने कहा है कि वह पिछड़ी जाति के युवाओं को नौकरियों में अवसर को लेकर एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव दे रहे हैं और सदन के सारे कार्यों को रोक कर इस मुद्दे पर सदन में चर्चा की जानी चाहिए।
श्री टैगोर ने कहा “ ‘ओबीसी समुदाय को प्रभावित करने वाले एक गंभीर मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करने के लिए’ यह स्थगन प्रस्ताव लोकसभा में पेश कर रहा हूँ।”
उन्होंने स्थगन प्रस्ताव के जरिए मांग की है कि वर्तमान सामाजिक एवं आर्थिक स्थितियों को देखते हुए पिछड़े वर्ग के लोगों की आय के लिए तय मानकों में संशोधन किया जाना चाहिए।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal