काहिरा के पास तीन वाहनों की टक्कर में 7 की मौत, 20 घायल…
काहिरा, 05 अगस्त । काहिरा के दक्षिण में हेलवान जिले के पास एक राजमार्ग पर तीन वाहनों की टक्कर में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। मिस्र की सरकारी अल-अहराम समाचार वेबसाइट पर रविवार को यह जानकारी दी गयी।
रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना एक ट्रेलर और पिकअप ट्रक के बीच टक्कर से शुरू हुई, जो बाद में एक तेज रफ्तार यात्री माइक्रोबस से टकरा गई।
मिस्र में हर साल सड़क दुर्घटनाओं में हजारों लोगों की जान चली जाती है। जिसका मुख्य कारण तेज गति, यातायात कानूनों की लापरवाही और खराब सड़क रखरखाव है।
हाल के वर्षों में, मिस्र ने यातायात को आसान बनाने और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए अपने सड़क नेटवर्क को उन्नत किया है। मिस्र की आधिकारिक सांख्यिकी एजेंसी ने मई में एक रिपोर्ट में कहा कि मिस्र में सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतें 2022 में 7,762 से घटकर 2023 में 5,861 हो गईं, जो 24.5 प्रतिशत की कमी है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal