इंडिगो के सह-संस्थापक राहुल भाटिया ने कहा, ‘‘कंपनी यहां टिके रहने के लिए है’’..

नई दिल्ली, । इंडिगो के सह-संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक राहुल भाटिया ने सोमवार को कहा कि वह तथा इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज यहीं बने रहेंगे।
उन्होंने कहा कि हालिया हिस्सेदारी बिक्री का उद्देश्य कारोबार और सामान्य कॉर्पोरेट कामों के लिए धन जुटाना है।
एयरलाइन की महत्वाकांक्षी विस्तार योजनाओं के बीच एक प्रवर्तक इकाई द्वारा हिस्सेदारी बेचने को लेकर कुछ हलकों में उठ रही चिंताओं के बीच उन्होंने यह बयान दिया।
इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड ने जून में अपने 77.2 लाख शेयर बेचे, जो इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन की कुल शेयर पूंजी का करीब दो प्रतिशत था।
इंडिगो उड़ान सेवा के 18 वर्ष पूरे होने के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में भाटिया ने कहा कि हिस्सेदारी को व्यवसाय तथा सामान्य कॉर्पोरेट कामों के लिए धन जुटाने हेतु बेचा गया।
भाटिया ने कहा, ‘‘… इंटरग्लोब और मैं यहां टिके रहने के लिए हैं।’’
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal