Sunday , November 23 2025

डेनमार्क के एक्सेलसन ने बैडमिंटन पुरुष एकल का स्वर्ण पदक जीता, ओलंपिक खिताब का बचाव किया…

डेनमार्क के एक्सेलसन ने बैडमिंटन पुरुष एकल का स्वर्ण पदक जीता, ओलंपिक खिताब का बचाव किया…

पेरिस, 06 अगस्‍त । डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने सोमवार को यहां थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसार्न को सीधे गेम में हारकर पुरुष एकल ओलंपिक खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए स्वर्ण पदक जीता। एक्सेलसन ने फाइनल में वितिदसार्न को सिर्फ 52 मिनट में 21-11, 21-11 से हराकर लगातार दूसरा स्वर्ण और ओलंपिक में लगातार तीसरा पदक जीता। एक्सेलसन बैडमिंटन में लगातार दो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले यूरोप के पहले खिलाड़ी हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट