Sunday , November 23 2025

सरस्वती साड़ी डिपो का आईपीओ 12 अगस्त को खुलेगा; मूल्य दायरा 152-160 रुपये प्रति शेयर..

सरस्वती साड़ी डिपो का आईपीओ 12 अगस्त को खुलेगा; मूल्य दायरा 152-160 रुपये प्रति शेयर..

नई दिल्ली, । सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड ने अपने 160 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 152-160 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।

कंपनी ने घोषणा की कि आईपीओ 12 अगस्त को खुलेगा और 14 अगस्त को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक नौ अगस्त को बोली लगा पाएंगे।

आईपीओ 65 लाख ताजा शेयर और 35 लाख की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।

कंपनी ने निर्गम से प्राप्त शुद्ध आय का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं तथा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने का प्रस्ताव किया है।

सरस्वती साड़ी डिपो के महाराष्ट्र में कोल्हापुर तथा उल्हासनगर दो स्टोर हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट