Friday , January 10 2025

स्टरलाइट पावर को पहली तिमाही में 1,500 करोड़ रुपये के नए ठेके मिले..

स्टरलाइट पावर को पहली तिमाही में 1,500 करोड़ रुपये के नए ठेके मिले..

नई दिल्ली, । स्टरलाइट पावर को चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में वैश्विक उत्पाद एवं सेवा कारोबार में 1,500 करोड़ रुपये के ठेके मिले।

कंपनी के एक बयान में कहा, पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिल नए ठेके (1,500 करोड़ रुपये मूल्य के) इस वित्त वर्ष की शुरुआत में मिले 6,560 करोड़ रुपये से अधिक के कुल ऑर्डर बुक के अतिरिक्त हैं।

स्टरलाइट पावर ने एक बयान में कहा, कंपनी को अपने वैश्विक उत्पाद एवं सेवा (जीपीएस) कारोबार में 1,500 करोड़ रुपये के ठके मिले हैं। यह उच्च प्रदर्शन, हरित उत्पादों तथा विशिष्ट इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण (ईपीसी) सेवाएं प्रदान करता है।

ग्लोबल प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रेशु मदान ने कहा, ‘‘जीपीएस व्यवसाय में उल्लेखनीय विस्तार हो रहा है, जो ‘ट्रांसमिशन’ क्षेत्र में उछाल और भारत के मजबूत आर्थिक परिदृश्य को दर्शाता है।’’

सियासी मियार की रीपोर्ट