हरियाणा के लिए विनेश एक चैंपियन है और उसे सभी सम्मान दिए जाएंगे: सैनी..

नई दिल्ली, 08 अगस्त । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को कहा कि हरियाणा के लिए महिला पहलवान विनेश फोगाट एक चैंपियन है और राज्य सरकार उन्हें ओलम्पिक में रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी की तरह सभी सम्मान, सुविधा और पुरस्कार देगी।
ओलंपिक में महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम भार वर्ग में फाइनल में पहुंचने के बाद वजन ज्यादा होने के कारण डिसक्वालीफाई की गई विनेश फोगाट द्वारा कुश्ती से संन्यास लिए जाने की घोषणा के कुछ देर बाद श्री सैनी ने यह ऐलान किया।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फौगाट ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था। किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है।
हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फौगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा । हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएँ देती है वे सभी विनेश फौगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जायेंगी। हमें आप पर गर्व है विनेश!”
\सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal