केंद्र सरकार को संविधान संशोधन विधेयक लाना चाहिए,हवा-हवाई बातें करना नहीं : मायावती..

लखनऊ। बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने एक प्रेसवार्ता में आरक्षण में क्रीमी लेयर के मुद्दे पर केंद्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को आश्वासन दिया था कि क्रीमी लेयर लागू नहीं किया जाएगा, लेकिन संसद सत्र समाप्त हो गया और इस संबंध में कोई विधेयक नहीं लाया गया।
मायावती ने कहा कि आरक्षण को निष्प्रभावी किया जा रहा है और केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अच्छी पैरवी नहीं की। उन्होंने केंद्र से संविधान संशोधन विधेयक लाने की मांग की ताकि कोर्ट का फैसला पलटा जा सके। मायावती ने प्रधानमंत्री के आश्वासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिना विधेयक लाए संसद सत्र खत्म करना सिर्फ हवा-हवाई बातें करने जैसा है। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र विधेयक लाती है तो BSP उसका स्वागत करेगी, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है, जिससे SC/ST वर्ग ठगा महसूस कर रहा है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal