Friday , September 20 2024

वोडाफोन आइडिया, ऑयल इंडिया और पांच अन्य को एमएससीआई इंडिया सूचकांक में किया जाएगा शामिल..

वोडाफोन आइडिया, ऑयल इंडिया और पांच अन्य को एमएससीआई इंडिया सूचकांक में किया जाएगा शामिल..

नई दिल्ली, । एमएससीआई की नवीनतम सूचकांक समीक्षा के अनुसार, वोडाफोन आइडिया तथा ऑयल इंडिया सहित सात कंपनियां 30 अगस्त 2024 से एमएससीआई इंडिया सूचकांक में शामिल होंगी।

सूचकांक संकलक एमएससीआई की घोषणा के अनुसार, डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया), ऑयल इंडिया, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स, रेल विकास निगम, वोडाफोन आइडिया और जायडस लाइफसाइंसेज एमएससीआई इंडिया सूचकांक में शामिल हुए हैं।

घोषणा के अनुसार, एमएससीआई ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स के घटकों में बदलाव 30 अगस्त 2024 को कारोबार समाप्त होने पर होगा। बंधन बैंक एमएससीआई इंडिया सूचकांक से बाहर हो जाएगा।

एमएससीआई वैश्विक निवेश समुदाय के लिए महत्वपूर्ण निर्णय समर्थन उपकरणों तथा सेवाओं का अग्रणी प्रदाता है।

एमएससीआई ग्लोबल स्मॉलकैप सूचकांक की सूची में 27 कंपनियों को एमएससीआई इंडिया सूचकांक में शामिल किया जाएगा। इसमें बजाज हिंदुस्तान शुगर, बंधन बैंक, गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया, आइनॉक्स विंड एनर्जी और टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस शामिल हैं।

कोचीन शिपयार्ड, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, जयप्रकाश एसोसिएट्स, नेटवर्क18 मीडिया और दो अन्य एमएससीआई इंडिया सचूकांक से बाहर हो जाएंगे।

सियासी मियार की रीपोर्ट