मान ने सुखबीर सिंह बादल पर साधा निशाना..

चंडीगढ़, 15 अगस्त। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर पार्टी में फूट को लेकर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि जो लोग 25 साल तक राज्य पर शासन करने का दावा करते थे, वे अब अपने 25 लोगों को भी साथ नहीं रख सके।
शिअद में पार्टी नेताओं का एक वर्ग बादल के खिलाफ विद्रोह कर रहा है और मांग कर रहा है कि वह लोकसभा चुनावों में पंजाब में पार्टी की हार के कारण पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफा दें।
मान यहां 417 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बादल के नेतृत्व वाले अकाली दल की आलोचना करते हुए उस पर मुख्य मुद्दों से भटकने का आरोप लगाया। मान ने कहा, ‘देखिये अकाली दल को क्या हो गया है। वे कहते थे कि वे 25 साल तक शासन करेंगे। अब उनके पास 25 लोग भी साथ नहीं हैं क्योंकि वे असली मुद्दों से भटक गए हैं।’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हर रोज वे (शिअद नेता) अकाल तख्त से अपनी गलतियों की माफी मांगने जाते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अकाली नेता श्री अकाल तख्त साहिब से माफी मांग रहे हैं, लेकिन वे यह नहीं बता रहे कि वे किस ‘पाप’ के लिए माफी मांग रहे हैं।’’
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal