Tuesday , January 14 2025

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस लिमिटेड ने आईपीओ के लिए सेबी के समक्ष दाखिल किए दस्तावेज..

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस लिमिटेड ने आईपीओ के लिए सेबी के समक्ष दाखिल किए दस्तावेज..

नई दिल्ली, 16 अगस्त। स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दाखिल आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, प्रस्तावित निर्गम 550 करोड़ रुपये के ताजा शेयर और 67.59 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।

कंपनी की आईपीओ पूर्व निर्गम में 110 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। ऐसा होने पर नए निर्गम का आकार घटा दिया जाएगा।

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस लिमिटेड कार्यालय अनुभव और प्रबंधित परिसरों के लिए एक अग्रणी मंच है। कंपनी प्रमुख स्थानों पर बड़ी, खाली संपत्तियों को पट्टे पर देने तथा उन्हें आधुनिक सुविधाओं के साथ पूर्ण सेवायुक्त, प्रौद्योगिकी-सक्षम परिसरों में बदलने का काम करती है।

सियासी मियार की रीपोर्ट