इगा स्वियातेक और यानिक सिनर सिनसिनाटी ओपन के अगले दौर मे…
मेसन (अमेरिका), 16 अगस्त। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में हार्ड कोर्ट में वापसी करते हुए वरवारा ग्रेचेवा को 6-0, 6-7 (8), 6-2 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। पेरिस ओलंपिक खेलों में पोलैंड के लिए कांस्य पदक जीतने वाली स्वियातेक अगले दौर में मार्टा कोस्ट्युक का सामना करेगी जिन्होंने लुलु सन पर 6-3, 7-5 से जीत दर्ज की।
अमेरिकी ओपन की तैयारी की सिलसिले में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर ने अपने पहले मैच में अमेरिकी एलेक्स मिशेलसन को 6-4, 7-5 से हराया। एक अन्य मैच में जिरी लेहेका ने चौथी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव को 7-6 (2), 6-4 से हराया। इससे पहले महिला वर्ग में 17 वर्षीय मीरा एंड्रीवा ने 11वीं वरीयता प्राप्त एम्मा नवारो को 6-2, 6-2 से हराया। एंड्रीवा पेरिस में युगल में रजत पदक जीतने के बाद अपना पहला मैच खेल रही थी। उनका अगला मुकाबला 2016 की सिनसिनाटी चैंपियन कैरोलिना प्लिस्कोवा से होगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal