Friday , September 20 2024

ठाणे में कारोबारी से 21 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज…

ठाणे में कारोबारी से 21 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज…

ठाणे, 17 अगस्त। शहर में एक कारोबारी को तीन लोगों ने अपने व्यापार में निवेश करने के लिए फुसलाकर उससे 21 करोड़ रुपये की कथित तौर पर धोखाधड़ी की। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

बुधवार को दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि प्रवीणकुमार अग्रवाल, सोनल प्रवीणकुमार अग्रवाल और सुरेंद्रकुमार चंद्रा ने शिकायतकर्ता से आकर्षक लाभ का वादा करते हुए मार्च 2016 से अपने ‘आरजे एडवेंचर्स एंड रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड’ में लगभग 25 करोड़ रुपये का निवेश करवाया।

शिकायतकर्ता को कोई धन वापसी नहीं हुई। अधिकारी ने बताया कि बाद में आरोपियों ने उसे चार करोड़ रुपए लौटाए, लेकिन बाकी 21 करोड़ रुपए और उसके निवेश पर मुनाफे के बारे में पूछने पर वे टालमटोल करने लगे।

अधिकारी ने बताया कि कई प्रयासों के बाद भी जब पीड़ित को रुपये वापस नहीं मिले तो वह चितलसर पुलिस थाने पहुंचा, जहां भारतीय दंड संहिता के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।

सियासी मियार की रीपोर्ट