मोदी यूक्रेन पहुंचे, महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि.

कीव/नई दिल्ली, 23 अगस्त । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन की बहुचर्चित यात्रा पर शुक्रवार सुबह कीव पहुंचे और दिन में ‘ओएसिस ऑफ पीस’ पार्क में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “महात्मा के शांति के शाश्वत संदेश को याद करते हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कीव में ‘ओएसिस ऑफ पीस’ पार्क में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।”
श्री जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण और वर्तमान वैश्विक चुनौतियों का समाधान खोजने में महात्मा के शांति के शाश्वत संदेश की प्रासंगिकता को रेखांकित किया।
इससे पहले श्री मोदी के यहां पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने भी श्री मोदी से भेंट की। हालांकि इस मुलाकात के बारे में कोई जानकारी नहीं आयी है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal