Friday , January 3 2025

अदिति और दीक्षा की एआईजी महिला ओपन में निराशाजनक शुरुआत…

अदिति और दीक्षा की एआईजी महिला ओपन में निराशाजनक शुरुआत…

सेंट एंड्रयूज (स्कॉटलैंड) 23 अगस्त भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर और अदिति अशोक ने एआईजी महिला ओपन के पहले दौर के आखिरी होल में बर्डी लगाकर कट में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को बनाये रखा।

तेज हवा से प्रभावित पहले दिन के खेल के बाद अदिति चार-ओवर 76 का कार्ड खेलकर संयुक्त 79वें जबकि दीक्षा पांच ओवर 77 का कार्ड खेलकर संयुक्त 100वें स्थान पर है।

दोनों खिलाड़ियों को कट में जगह बनाने के लिए दूसरे दौर अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। कट के तीन ओवर या चार ओवर रहने की संभावना है।

अदिति ने पहले, दूसरे और 12वें होल में बोगी जबकि 13वें होल में डबल बोगी की। उन्होंने नौवें होल में बर्डी लगाकर चार ओवर का कार्ड बनाया।

दीक्षा ने 10वें, 11वें, 13वें, 16वें और 17वें होल पर बोगी की।

सियासी मियार की रीपोर्ट